- चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। फायरबाल्स मास्टर्स ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस को आठ विकेट से हराया।आरडीएसओ स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 121 रन बनाए। टीम से राजीव आनंद (31), पीयूष (नाबाद 28) व मोहम्मद फैसल (25) ही टिक कर खेल सके।
फायरबाल्स मास्टर्स से मैन ऑफ द मैच दीपक तनेजा को चार जबकि अजय द्विवेदी व नय्यर जमाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में फायरबाल्स मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 37 गेंदों पर 7 चौके से 50 रन की पारी खेली। जसविंदर सिंह ने 34 व गोपाल यादव ने नाबाद 22 रन का योगदान किया। लाइव टीवी एक्सप्रेस से मो.आसिफ को दो विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
