- अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग
लखनऊ। अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग में एलपीसी आम्रपाली योजना की वैभवी तिवारी और आर्मी पब्लिक स्कूल की सिद्धि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वैभवी ने पहले अंडर-16 शॉटपुट में पहला स्थान हासिल किया और फिर अंडर- 16 जैवलिन थ्रो में भी अव्वल रही। दूसरी ओर सिद्धि ने अंडर-16 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ और लंबी कूद में पहला स्थान हासिल किया।
लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी एथलेटिक्स कोच जेएस भाटिया ने किया। वहीं समापन समारोह में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व केंद्रीय खेल व युवा मामले मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से लीग का आयोजन पूरे देश में हो रहा है।
इस अवसर पर हरीश पाल, हलीम, कामता सिंह, गुरजीत सिंह, संदीप सिंह, ज्योति निषाद, लवकुश सिंह, प्रभाशंकर आदि ने आयोजन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

आज हुई स्पर्धाओं में अंडर-16 शॉटपुट में एलपीसी, आम्रपाली योजना की वैभवी तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता। वृंदावन योजना की जागृति सिंह दूसरे स्थान पर रही। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की दिव्यांशी को कांस्य पदक मिला। अंडर- 16 जैवलिन थ्रो में एलपीसी, आम्रपाली योजना की वैभवी तिवारी ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीताँ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रियंका रजत पदक की हकदार बनीं।
अंडर-16 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में आर्मी पब्लिक स्कूल की सिद्धि ने स्वर्ण, एलपीसी आम्रपाली योजना की अंचल सिंह ने रजत एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम की साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 लंबी कूद में आर्मी पब्लिक स्कूल की सिद्धि ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। , एलपीसी आम्रपाली योजना की वैष्णवी श्रीवास्तव को रजत एवं एलपीएस की स्वीटी सिंह को कांस्य पदक मिला।
अंडर- 16 डिस्कस थ्रो में एलपीसी आम्रपाली योजना की वैष्णवी श्रीवास्तव पहले स्थान पर रही। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की दिव्यांशी को दूसरा व बाबू स्टेडियम की ही बरखा को तीसरा स्थान मिला। अंडर- 14 जैवलिन थ्रो में इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की वैष्णवी यादव ने स्वर्ण, केडी सिंह बाबू स्टेडियम की सोनम ने रजत व केडी सिंह बाबू स्टेडियम की आशिया सिंह ने कांस्य पदक जीता।
अंडर- 16 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में एलपीसी आम्रपाली योजना की अंचल सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की चांदनी ने रजत एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम की रिया ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 ऊंची कूद में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की चांदनी ने स्वर्ण, केडी सिंह बाबू स्टेडियम की साक्षी मलिक ने रजत व केडी सिंह बाबू स्टेडियम की बरखा ने कांस्य पदक जीता।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
