जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रोमांचक रहा। दिन का अंत साउथ अफ्रीका के 6 विकेट पर 247 रन के स्कोर के साथ हुआ।
पहली बार इस मैदान पर हो रहे टेस्ट में मेहमान टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने उपयोगी पारियां खेलीं, हालांकि दोनों अपने अर्धशतक से चूक गए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटककर आखिरी सेशन में टीम की शानदार वापसी कराई।
पहले दिन का हाल-ए-मैच
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने उतरे, लेकिन टॉस जीतने में कामयाब नहीं रहे। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसके ओपनर्स ने सॉलिड शुरुआत देते हुए लगभग पूरा पहला सेशन निकालकर 82 रन जोड़ दिए। सेशन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई।
दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के लिए विकेट के साथ हुई, लेकिन इसके बाद बावुमा (41) और स्टब्स (49) ने मिलकर 84 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को रोके रखा और इस दौरान कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को झकझोरा। इस सेशन में भारत ने 4 विकेट निकाले जिनमें से 2 कुलदीप और 1 जडेजा को मिला। दिन के अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक और विकेट लेते हुए दिन का अंत भारत के पक्ष में किया।

भारतीय टीम की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन और केशव महाराज
दोनों टीमों की अंतिम एकादश में बदलाव किए गए हैं।नियमित कप्तान गिल के चोटिल होने के कारण उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन को जगह मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए कॉर्बिन बॉश की जगह भारतवंशी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
