- आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल यूथ बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट
नई दिल्ली। भारत की यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने पट्टाया (थाईलैंड) में आयोजित आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल यूथ बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट मिलेगा।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि टूर्नामेंट में भारत ने अपने पूल में थाईलैंड के खिलाफ 20 गोल और मलेशिया के खिलाफ 18 गोल की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को एक रोमांचक मैच में 36-32 से हराकर खिताबी होड़ में जगह बनाई। मैच में गोलकीपर नेहा चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं शिवानी देवी, नैना यादव, तनिष्का, कप्तान मुस्कान, अनन्या यादव, पायल ठाकुर व अदिति ने भी जीत में अहम योगदान दिया।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की सफलता में मुख्य कोच सचिन चौधरी व कोच मनीषा की सराहना करते हुए बताया कि फाइनल में भारत की अब उज्बेकिस्तान से टक्कर होगी और भारत के स्वर्ण पदक जीतने पर वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट मिलेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के हेड ऑफ डेलीगेशन डीके सिंह थे।
हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और आशा जताई कि भारत फाइनल जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट हासिल करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
