जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बनारस की ऐतिहासिक दालमंडी मार्केट के चौड़ीकरण पर योगी सरकार को तीखा निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि दालमंडी का चौड़ीकरण किसी भी तरह से विकास या हेरिटेज संरक्षण की योजना नहीं, बल्कि बीजेपी की राजनीतिक साजिश है।

चौड़ीकरण नहीं बल्कि कारोबारियों का संकट” — अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी सैकड़ों साल पुरानी जगह है, जहां पीढ़ियों से व्यापार होता आया है।
उन्होंने आरोप लगाया:
-
“कई महीनों से वहां के व्यापारियों पर संकट बना है।”
-
“जब लोग तैयार नहीं है तो उनकी दुकानें कैसे छीन सकते हो?”
-
“दुकान दे दोगे लेकिन ग्राहक कहां से दोगे?”
पूर्व सीएम ने कहा कि दालमंडी का इतिहास और पहचान किसी एक दिन में नहीं बनी, इसे जमने में “जमाने लग जाते हैं।”
“बीजेपी की संकीर्ण सियासत, दालमंडीवालों को दाल की तरह न दले”
अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा:
-
“चौड़ीकरण बीजेपी की संकीर्ण सियासत की साजिश है।”
-
“किसी की जीविका छीनने का अधिकार इनको कब से मिल गया?”
-
“बीजेपी दालमंडीवालों को दाल की तरह दले नहीं।”
उन्होंने मांग की कि सरकार दालमंडी के कारोबारियों को सम्मान दे और विरासत का संरक्षण करे।
समय आएगा तो अधिकारियों से वसूली होगी
अखिलेश यादव ने महराजगंज में चल रहे डिमोलिशन पर भी टिप्पणी की और चेतावनी देते हुए कहा कि समय आने पर अधिकारियों से वसूली की जाएगी।
उन्होंने कहा:
-
“मेरठ के व्यापारियों को बीजेपी ने ध्वस्तीकरण का रिटर्न गिफ्ट दिया था।”
-
“हम इन्हें हराने की तैयारी कर रहे हैं।”
-
“जीत तो सिकंदर को भी अमर नहीं कर पाई… ये सरकार जाने वाली है।”
ये भी पढ़ें-वियतनाम में बाढ़ और भारी बारिश से तबाही: 41 मौतें, 9 लापता और 5 लाख घरों में बिजली बाधित
“वाराणसी के दालमंडी व्यापारियों के साथ सपा खड़ी है”
सपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी दालमंडी के व्यापारियों के साथ है और उनके हक की आवाज बुलंद करती रहेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
