जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह उनके मुख्यमंत्री बनने का 10वां कार्यकाल है। शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों का अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री मोदी का विशेष आभार जताया। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मौके का एक वीडियो आरजेडी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें नीतीश कुमार को हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! pic.twitter.com/U6wq9qs6iC
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसी मौके का एक वीडियो आरजेडी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद एवं आभार।”
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि, “पीएम के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विभिन्न राज्यों से आए माननीय मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी गणमान्य लोग और विशिष्ट अतिथि भी इस समारोह में शामिल हुए। बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में एनडीए की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी। मुझे विश्वास है कि बिहार के लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से हम राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करेंगे।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
