Wednesday - 19 November 2025 - 7:32 PM

नीतीश कुमार बनेंगे बिहार के 19वें CM, JDU मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी!

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना: बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नाम फाइनल हो गया है। एनडीए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुना गया। जेडीयू विधायक दल की बैठक में भी उन्हें दल का नेता बनाया गया। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने समर्थन दिया।

नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

“Bihar Government Formation: JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों का मानना है कि महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।”

नई सरकार और मंत्रीमंडल

नई सरकार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी कोटे से 15-16 मंत्री, जेडीयू से 14 मंत्री और चिराग पासवान की पार्टी से तीन मंत्री शपथ लेंगे। इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के 1-1 मंत्री हो सकते हैं।

बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की। बीजेपी 100 सीटों में से 89 और जेडीयू 85 सीटें जीतकर प्रमुख दल बने। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटें, जीतन राम मांझी पार्टी ने 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने 4 सीटें हासिल की।

एनडीए में कोई मतभेद नहीं

केसी त्यागी ने कहा, “एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। जेडीयू का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, इसमें कोई दो राय नहीं। महिलाओं को भी आनुपातिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। हालांकि उपमुख्यमंत्री या अन्य पद के लिए निर्णय घटक दलों के नेताओं द्वारा लिया जाएगा।”

22 नवंबर को समाप्त हो रहा वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल

बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार ने पहले राज्यपाल से इस्तीफा सौंपा और विधायकों का समर्थन पत्र पेश किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com