जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक नया वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर परिवार और राजनीति को लेकर विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि उनके पिता को किडनी देने के वक्त उनके भाई क्यों पीछे हट गए और शादीशुदा बहन से किडनी क्यों ली गई।
रोहिणी ने कहा कि जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें झूठी सहानुभूति दिखाने के बजाय उन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिन्हें वास्तव में किडनी की जरूरत है। उन्होंने कहा, “किडनी देने के वक्त बेटे क्यों भाग गए? शादीशुदा बहन से किडनी क्यों ली?”
इसके साथ ही रोहिणी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि पिता को किडनी देने वाली बेटी पर उपदेश देने वाले पहले खुद किडनी देने की पहल करें। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर उन ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा, जो उन्हें गाली देते हैं।
15 नवंबर को राजनीति छोड़ने का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने के ठीक अगले दिन, 15 नवंबर को रोहिणी ने सोशल मीडिया पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया और परिवार से नाता तोड़ने की बात कही। उन्होंने ट्वीट किया कि वह पॉलिटिक्स और परिवार दोनों से अलग हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने भाई संजय यादव और रमीज नामक शख्स का भी नाम लिया।
सोशल मीडिया पर हुई हिंसा
रोहिणी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल उठाई गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया और सिर्फ सच बोलने के कारण यह सब सहन करना पड़ा।
भाई से अलग होने की बात
उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अपने भाई से अलग हुई हूं, लेकिन माता-पिता और बहनों के साथ हूं। मेरे माता-पिता भी रो रहे थे। मुझे सौभाग्य है कि मेरे माता-पिता हमेशा मेरे साथ रहे।” उन्होंने मीडिया से कहा कि चप्पल किसने चलाया, यह तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज से पूछना चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
