- कानपुर में ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा
जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर, उत्तर प्रदेश: पुलिस ने कानपुर में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर चार शादियां करने और दर्जनों पुरुषों को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
इस महिला का नाम दिव्यांशी चौधरी बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि उसने कम से कम 12 लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये वसूले। इस मामले में पुलिस अफसर, डॉक्टर और बैंक अधिकारी भी उसके शिकार बने।
कैसे करती थी ठगी
दिव्यांशी शातिर तरीके से पुरुषों से दोस्ती करती, फिर प्रेम संबंध बनाकर शादी का झांसा देती। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाने के बाद झूठे आरोप लगाकर फर्जी रेप केस (FIR) दर्ज करा देती। पीड़ित डर के कारण समझौते के लिए तैयार होता और दिव्यांशी इससे भारी रकम वसूल लेती थी।
पुलिस और बैंक अधिकारियों तक फैला जाल:
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि दिव्यांशी के 10 बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 8 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। इसमें कुछ रकम मेरठ जोन के दरोगा, इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों के खातों में भी ट्रांसफर की गई थी। इससे यह संकेत मिलता है कि दिव्यांशी अकेले नहीं बल्कि एक बड़े ब्लैकमेल नेटवर्क का हिस्सा थी।
हाल ही में दिव्यांशी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की थी कि ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य लोचन उसके साथ शादी के बाद पैसे हड़प रहे हैं। जांच में पता चला कि सचाई इसके बिल्कुल उलट थी। दरोगा आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी शादी के बाद उसे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर कर रही थी और धमकियां दे रही थी।
फर्जी केस में फंसाना
जांच में यह भी पता चला कि दिव्यांशी पहले दो बैंक मैनेजरों को इसी तरीके से फर्जी रेप केस में फंसाकर लाखों रुपये वसूल चुकी थी।
कानपुर पुलिस ने दिव्यांशी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पूरे नेटवर्क की जांच तेजी से जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक संगठित ब्लैकमेल और वसूली गैंग से जुड़ा हो सकता है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
