जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन को रूस के हमलों से सुरक्षा बढ़ाने के लिए फ़्रांस रफ़ाल एफ़4 लड़ाकू विमानों और एडवांस्ड एयर डिफ़ेंस सिस्टम मुहैया कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन को मिलने वाले रफ़ाल विमानों की संख्या 100 तक हो सकती है।

समझौते पर हस्ताक्षर पेरिस के नज़दीक एयरबेस में
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ज़ेलेंस्की ने इसे ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि यह अगले साल से शुरू होकर अगले 10 साल तक चलेगा।
यूक्रेन को मिलने वाले हथियार और सिस्टम
ज़ेलेंस्की ने बताया कि समझौते के तहत यूक्रेन को:
-
रफ़ाल एफ़4 लड़ाकू विमान
-
बहुत मज़बूत फ़्रेंच रडार
-
आठ एयर डिफ़ेंस सिस्टम
-
और अन्य एडवांस्ड हथियार मिलेंगे।
रफ़ाल एफ़4 विमानों की डिलीवरी 2035 तक पूरी करने की योजना है। इसके अलावा, इंटरसेप्टर ड्रोन के साझा निर्माण की शुरुआत भी इस साल हो रही है।
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव हारने के बाद प्रशांत किशोर ने माना दोष, जनता से कही ये बात
वित्तीय व्यवस्था और विवाद
समझौते के वित्तीय विवरण अभी तय नहीं हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फ़्रांस इस परियोजना के लिए यूरोपीय संघ से फंड जुटाने और सीज़ की गई रूसी संपत्तियों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। यह कदम विवादित माना जा रहा है, क्योंकि यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों की राय बंटी हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
