Tuesday - 18 November 2025 - 7:46 PM

बिहार चुनाव हारने के बाद प्रशांत किशोर ने माना दोष, जनता से कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी (JSP) को निराशाजनक परिणाम मिलने के बाद पार्टी के नेता और रणनीतिकार प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा,“इसकी जिम्मेदारी सौ फीसदी मेरी है। हम लोग हारे हैं, चिंतन करेंगे। मैं जनता से माफी मांगता हूं।”

वोट नहीं मिलना कोई गुनाह नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें वोट नहीं मिलने की गलती उन्होंने स्वीकार की, लेकिन इसे गुनाह नहीं माना जा सकता। उन्होंने घोषणा की कि गांधी आश्रम में दो दिन बाद एक दिन का मौन रखकर प्रायश्चित करेंगे और 24 घंटे का उपवास रखेंगे।

NDA पर चेतावनी, वादे पूरे नहीं हुए तो आंदोलन

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी को चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा,“जो लोग वादा पूरा नहीं पाए, उनके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे। जिनको वादा पूरा नहीं मिला, वे हमारे पास आ सकते हैं।”

नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी

प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि मंत्रिमंडल में कोई दागी या भ्रष्टाचारी शामिल नहीं होगा। पीके की इस प्रक्रिया से साफ हो रहा है कि वह राजनीति छोड़ने के बजाय बिहार में विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे और जनता के मुद्दों पर आवाज उठाएंगे।

ये भी पढ़ें-सूत्रों का दावा—कांग्रेस के सभी छह विधायक NDA में शामिल होने के लिए तैयार

जन सुराज पार्टी का चुनाव प्रदर्शन

जन सुराज पार्टी ने 238 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई। पार्टी को कुल वोटों का 3.4 प्रतिशत हिस्सा मिला। सबसे ज्यादा वोट चेरिया-बरियारपुर से मिले, जहां उनके उम्मीदवार मृत्युजय कुमार ने 24,595 वोट पाए और तीसरे नंबर पर रहे। ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com