जुबिली न्यूज डेस्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब 200 फरियादियों ने अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखीं। सीएम योगी ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

आवास, जमीन कब्जा, इलाज व आर्थिक शोषण जैसे मामलों पर कार्रवाई के निर्देश
जनता दर्शन में पहुंचने वालों ने
-
आवास न मिलने
-
जमीन पर कब्जा
-
हजारों रुपये हड़पे जाने
-
इलाज में सहायता
जैसी समस्याएं रखीं। सीएम योगी ने सभी को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को न्याय पाने में देरी नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी का आज गोरखपुर में व्यस्त कार्यक्रम
जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं।
आज सुबह 11 बजे वे उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Lab) का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना 72.78 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है।
गोरखपुर की फोरेंसिक लैब ‘बी’ से अपग्रेड होकर ‘ए’ श्रेणी की हुई
लोकार्पित होने वाली नई उच्चीकृत फोरेंसिक लैब अब ‘बी’ श्रेणी से अपग्रेड होकर ‘ए’ श्रेणी की बन गई है।
लैब भवन को छह मंजिला बनाकर उन्नत सुविधाओं से लैस किया गया है। यहाँ मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं:
नई फोरेंसिक सुविधाएँ
-
लैपटॉप, मोबाइल और सीसीटीवी के डेटा रिकवरी की सुविधा
-
ऑडियो फोरेंसिक जांच
-
आग्नेय अस्त्रों और विस्फोटक पदार्थों की आधुनिक जांच तकनीक
-
डिजिटल और साइबर अपराधों की साक्ष्य जांच
इस परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया गया है।
गोरखपुर में पुलिसिंग होगी अत्याधुनिक
सीएम योगी की इस परियोजना से गोरखपुर और आसपास के मंडलों में
-
अपराध जांच
-
साक्ष्य परीक्षण
-
साइबर और तकनीकी अपराधों की निगरानी
ये भी पढ़ें-माओवादी कमांडर हिडमा का खात्मा, सुकमा में मुठभेड़ में पत्नी सहित 6 नक्सली ढेर
पहले से अधिक तेज और प्रभावी होगी। सरकार के अनुसार, यह लैब पूर्वांचल में कानून-व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
