जुबिली स्पेशल डेक
नवंबर में महंगाई का एक और बड़ा झटका लग गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। नई दरें 16 नवंबर 2025, सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
इससे पहले 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े थे, और अब CNG भी महंगी हो गई है। IGL ने यह बढ़ोतरी अपने कवरेज वाले कई शहरों में लागू की है।
CNG के दाम 1 रुपये प्रति किलो बढ़े
IGL ने सभी शहरों में CNG के दाम 1 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। कंपनी के अनुसार, यह संशोधन गैस की सप्लाई और लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
नई दरें 16 नवंबर से लागू
- IGL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,
- नई CNG दरें: 16 नवंबर सुबह 6:00 बजे से प्रभावी
- यह बढ़ोतरी दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में लागू की गई है।
उपभोक्ताओं के लिए यह बढ़ोतरी सीधे जेब पर असर करेगी, खासकर उन लोगों पर जो रोजाना CNG वाहनों का उपयोग करते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
