जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी जीत मिली है, जबकि महागठबंधन और जन सुराज पार्टी को करारा झटका लगा है।
चुनाव से पहले सरकार बनाने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर (PK) अपनी पार्टी का खाता तक नहीं खोल पाए। महागठबंधन की सीटों में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे प्रशांत किशोर
चुनाव नतीजों के बाद अब आज पहली प्रशांत किशोर मीडिया को संबोधित करने वाले थे. हालांकि अंतिम समय पर यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है।
चुनाव अभियान के दौरानPK ने पूरे बिहार में बड़ी सक्रियता दिखाई, लेकिन नतीजों में जन सुराज को कोई फायदा नहीं मिल सका।
प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची
प्रशांत किशोर पिछले तीन सालों से बिहार में संगठन खड़ा करने में जुटे थे। जन सुराज ने 243 में से 239 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन अधिकतर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। कई उम्मीदवार तो चुनाव के दौरान ही पार्टी छोड़ दूसरे दलों में चले गए।
वोट शेयर 1.5% से भी नीचे
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की शानदार जीत के बीच जन सुराज पार्टी पूरी तरह से बाहर हो गई। पार्टी का कुल वोट शेयर 1.5% से कम रहा, जिससे यह साफ हो गया कि PK का पूरा राजनीतिक प्रयोग इस चुनाव में सफल नहीं हो पाया।
दावों पर उठे सवाल
चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने महागठबंधन, जेडीयू और अन्य दलों को लेकर कई बड़े दावे किए थे। उन्होंने यह तक कहा था कि अगर जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें मिलीं तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
अब चुनाव परिणाम आने के बाद, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि PK अपने इन बयानों और राजनीतिक भविष्य पर क्या कदम उठाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
