जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। भिनगा क्षेत्र के केशवपुर गांव में 30 बच्चों की तबीयत एक साथ बिगड़ गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सभी बच्चों ने जंगली रण के बीजों को मूंगफली समझकर खा लिया था, जिससे उनकी हालत अचानक खराब हो गई।

अस्पताल में भर्ती, 10 बच्चे नाजुक
रात होते-होते बच्चों की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सभी बच्चों का इलाज शुरू कर दिया।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक—
-
20 बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है
-
10 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है
डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की
इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर एम. एम. सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ी। डॉक्टर लगातार बच्चों की निगरानी कर रहे हैं।
कैसे हुई घटना?
देर शाम सभी बच्चे पास के खेतों में खेलने और घूमने गए थे। वहीं उन्हें कुछ जंगली बीज दिखे, जिन्हें बच्चों ने मूंगफली समझकर खा लिया। बीज खाने के कुछ समय बाद ही सभी में उल्टी, सिरदर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखने लगे। हालात गंभीर होने पर परिजन सभी को जल्दी-जल्दी अस्पताल लेकर पहुंचे।
ये भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू, कार्यक्रम जारी
अस्पताल में सभी का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने भी घटना की जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
