Saturday - 15 November 2025 - 11:14 AM

लखनऊ विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू, कार्यक्रम जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक रूप से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में एमए, एमएससी, एमसीए, बीफार्मा, बीजेएमसी और एमबीए फाइनेंस जैसे प्रमुख पाठ्यक्रम शामिल हैं।

संबद्ध कॉलेजों को तैयारी के निर्देश

लविवि प्रशासन ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों और कॉलेजों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भेज दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं, सुरक्षा और सुचारू संचालन को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है।

विषयवार परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध

प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार विषयवार परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट
👉 www.lkouniv.ac.in
पर अपलोड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: चालान न भरने वालों पर सख्ती, 50 से अधिक चालान वाले वाहन होंगे सीज

तारीख में बदलाव के लिए वेबसाइट देखते रहें छात्र

परीक्षा की तारीख, समय या किसी अन्य बदलाव की सूचना भी इसी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी, इसलिए छात्रों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com