Friday - 14 November 2025 - 7:15 PM

लखनऊ मुस्कराएगा भी, दौड़ेगा भी: 16 नवम्बर को आयोजित होगी एसके लखनऊ मैराथन

  • देशभर के रनर्स मिलकर मनाएंगे हेल्थ, हार्मनी और होप का उत्सव
  • महिला सुरक्षा और ट्रैफिक अवेयरनेस का दिया जाएगा सन्देश

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राजधानी लखनऊ तैयार है ऊर्जा, उत्साह और फिटनेस से भरपूर रविवार का स्वागत करने के लिए। एसके लखनऊ मैराथन 2025 का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर ), एसके फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्थान के सह-प्रायोजन से किया जा रहा है।

इस मैराथन की थीम लखनऊ मुस्कराएगा भी, दौड़ेगा भी फिटनेस और एकजुटता का प्रतीक है, जो शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामूहिक ऊर्जा के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है।

मैराथन का उद्देश्य ट्रैफिक अवेयरनेस, वुमन सेफ्टी और क्लीन लखनऊ जैसे गंभीर मुद्दों को युवाओं के बीच और भी प्रभावशाली तरीके से पहुँचाना है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईआईईएमआर निदेशक मुकेश मिश्रा ने कहा एसके लखनऊ मैराथन हर उस व्यक्ति के लिए है जो खुद को बेहतर बनाना चाहता है।

यह दौड़ सिर्फ कदमों की नहीं, जज़्बे और अनुशासन की कहानी है। रन का फ्लैग ऑफ 16 नवम्बर को 1090 चौराहे से होगा। एसके फाइनेंस के मार्केटिंग हेड अंशुल जैन ने कहा एसके लखनऊ मैराथन सिर्फ एक स्पोट्र्स इवेंट नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिकता और जागरूकता का संदेश है।

हम चाहते हैं कि लखनऊ के लोग न केवल फिटनेस के लिए दौड़ें, बल्कि ट्रैफिक सेंस, महिला सुरक्षा और स्वच्छ शहर की भावना के साथ दौड़ें। इस पहल का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि परिवर्तन हमेशा कदमों से ही शुरू होता है और यही कदम आने वाले कल को बेहतर बनाते हैं।

मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन से एक दिन पहले, 15 नवम्बर को शेरोस हैंगऑउट, लखनऊ में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिब एक्सपो आयोजित होगा, जहाँ प्रतिभागियों को अपने बिब किट्स और टीशर्ट लॉन्च और वितरित किए जाएंगे। रेस डे पर कोई किट वितरित नहीं की जाएगी। मैराथन में योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नीरज सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। वहीं, सेलेब्रिटी गेस्ट रणविजय की मौजूदगी कार्यक्रम को और ऊर्जावान बनाएगी। इसके साथ ही एसके फाइनेंस के होल टाइम डायरेक्टर यश सेतिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमनप्रीत सिंह बत्रा भी उपस्थित होंगे।

लखनऊ का सबसे बड़ा रनिंग इवेंट एसके लखनऊ मैराथन तीन कैटेगरी 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन) – सुबह फ्लैग ऑफ के साथ 4:30 बजे, 10 किलोमीटर सुबह 5:30 बजे व चार किलोमीटर सुबह 6:40 बजे से फ्लैगऑफ के साथ शुरू होगी। दौड़ का प्रारंभ 1090 चौराहा से होगा, जो रिवरफ्रंट (मरीन ड्राइव), अम्बेडकर पार्क, सहारा शहर, नीरज पांडे क्रॉसिंग और जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास से होकर वापस 1090 चौराहा पर समाप्त होगी।

एसके लखनऊ मैराथन में शहर के नामी रनर्स पेसर के रूप में भाग लेंगे, जिसमें 21 किलोमीटर हाफ मैराथन-अक्षय मेहता (2.00 घंटा), अमित सिंह (2.10 घंटा), माया (2.20 घंटा), संजीव सज्जन (2.30 घंटा), रचना जोशी (2.40 घंटा) 10 किलोमीटर- हामिद रज़ा (65 मिनट), अजीत सिंह (70 मिनट) प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है जिसमें 21 किलोमीटर में प्रथम पुरस्कार 11,000, द्वितीय 5,000, तृतीय 2,500, 10 किलोमीटर- प्रथम पुरस्कार 5,000, द्वितीय 3,000, तृतीय 1,100 रूपये शामिल है।

सामाजिक सरोकार के इस आयोजन में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, 4 किलोमीटर की दौड़ को महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।

देशभर से सैकड़ों धावक इस रन में हिस्सा लेंगे। रेस डे पर माहौल को ऊर्जावान बनाने के लिए संगीत, फिटनेस एक्टिविटीज़ और स्थानीय प्रदर्शन की विशेष व्यवस्था होगी। आयोजन का उद्देश्य फिटनेस और हेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देना है, साथ ही रनिंग को सामुदायिक एकता का उत्सव बनाना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com