Friday - 14 November 2025 - 10:00 AM

अमित शाह का बड़ा ऐलान: देश में बनेंगे 100 नए सैनिक स्कूल

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने PPP (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है।

वे श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।

मेहसाणा को मिला आधुनिक सैनिक स्कूल—50 करोड़ की लागत

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, MRCSSS सैनिक स्कूल का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
स्कूल में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:

  • स्मार्ट क्लासरूम

  • छात्रावास

  • पुस्तकालय

  • कैंटीन

  • उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएँ

अमित शाह ने कहा कि यह स्कूल गुजरात के कई जिलों के बच्चों को सशस्त्र बलों में सेवा करने का मार्ग प्रदान करेगा।

देशभर में 100 सैनिक स्कूल: मोदी सरकार का नया विज़न

अमित शाह ने कहा:“पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने PPP मॉडल पर 100 नए सैनिक स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल मेहसाणा के लिए गर्व का प्रतीक बनेगा।”

सागर ऑर्गेनिक प्लांट—30 MT क्षमता, APEDA प्रमाणित

अमित शाह ने कहा कि अमूल ब्रांड के जरिए जैविक उत्पादों को देश–दुनिया तक पहुंचाने में यह प्लांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्य विशेषताएँ:

  • दैनिक क्षमता: 30 मीट्रिक टन

  • NPOP और APEDA के तहत प्रमाणित

  • उत्तरी गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की आय में वृद्धि

  • उत्पादों की वैश्विक बाजार तक पहुंच सुनिश्चित

प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को बड़ा लाभ

उन्होंने कहा कि APEDA-प्रमाणन के कारण किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सीधा फायदा मिलेगा।
यह संयंत्र:

  • किसानों की आय बढ़ाएगा

  • नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार करेगा

  • जैविक उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा

दूधसागर डेयरी की सफलता—3,300 लीटर से 35 लाख लीटर तक

अमित शाह ने बताया कि वर्ष 1960 में प्रतिदिन 3,300 लीटर दूध एकत्र करने वाली दूधसागर डेयरी आज 35 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

डेयरी नेटवर्क:

  • गुजरात के 1,250 गांव

  • राजस्थान, हरियाणा, एमपी, यूपी और हिमाचल के 10 लाख+ दूध उत्पादक समूह

  • कुल कारोबार: 8,000 करोड़ रुपये

इसके पास आठ आधुनिक डेयरियां, दो चारा संयंत्र, दो शीतलन केंद्र और एक सीमेंट उत्पादन इकाई भी है।

75,000 नई डेयरी सहकारी समितियाँ

शाह ने बताया कि डेयरी की चक्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देशभर में 75,000 नई प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है।

अमूल में 70% योगदान महिलाओं का

उन्होंने कहा,“अमूल के कुल कारोबार का लगभग 70 प्रतिशत योगदान महिलाओं का है।”

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत

गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात में इस वर्ष भारी बेमौसम बारिश हुई, जिसके कारण किसानों को नुकसान हुआ।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने उनके लिए उदार राहत पैकेज की घोषणा की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com