जुबिली स्पेशल डेस्क
देश के सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों की मतगणना अब कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाली है।
इन उपचुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा के मतदाताओं ने वर्ष की शुरुआत में खाली हुई सीटों के लिए नए प्रतिनिधियों का चुनाव किया था।
मतगणना के साथ ही यह साफ होगा कि कौन से उम्मीदवार अपनी सीटें जीतने में सफल रहे और किस पार्टी का दायरा बढ़ा। चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है, ताकि मतगणना सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
