Thursday - 13 November 2025 - 9:20 PM

IND vs SA: 1st टेस्ट से पहले गिल का ये बयान क्यों हो रहा वायरल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत के लाल गेंद कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम में मौजूद क्वालिटी ऑलराउंडर्स को पाकर वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं।

गिल ने साथ ही मुख्य कोच गौतम गंभीर के उस बयान से भी सहमति जताई जिसमें गंभीर ने कहा था कि, “टीम से किसी इन-फॉर्म खिलाड़ी को बाहर रखना कोचिंग का सबसे मुश्किल हिस्सा होता है।”

 टीम चयन पर बोले गिल- “यह एक अच्छी समस्या है”

दो मैचों की भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ से पहले कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने कहा —

“हम वाकई बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास इतने बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। सभी के पास भारतीय परिस्थितियों में मजबूत बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी रिकॉर्ड हैं। यह तय करना मुश्किल होता है कि किसे बाहर रखा जाए, लेकिन यह एक अच्छी समस्या है।”

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है और यह सीरीज़ बेहद रोमांचक और संतुलित मुकाबला साबित होगी।

“दक्षिण अफ्रीका मौजूदा चैंपियन है। उन्होंने पिछली सीरीज़ शानदार तरीके से ड्रॉ कराई थी। हमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”

ईडन गार्डन्स पर लौटे गिल, बोले-‘यह मेरा दूसरा घर है’

कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम छह साल बाद किसी टेस्ट मैच की मेज़बानी करने जा रहा है। आखिरी बार यहां भारत-बांग्लादेश के बीच 2019 में गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला गया था।

शुभमन गिल के लिए यह मैदान खास मायने रखता है 

“यहां मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं। मेरा आईपीएल करियर यहीं से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू हुआ था। हर बार जब मैं ईडन पर उतरता हूं, तो यह मुझे अपने घर पीसीए स्टेडियम, मोहाली की याद दिलाता है। यह मेरा पहला टेस्ट मैच होगा इस मैदान पर और टीम इंडिया का नेतृत्व करना गर्व की बात है।”

गंभीर-गिल की जोड़ी पर टिकी नजरें

गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय टेस्ट टीम के लिए नई दिशा तय कर सकती है।
टीम चयन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है क्योंकि कोच और कप्तान दोनों ही फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका देने के पक्षधर हैं।

सभी की निगाहें अब शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच पर टिकी हैं — जहां “नए कप्तान गिल” और “नए कोच गंभीर” की साझेदारी टीम इंडिया के भविष्य की झलक दे सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com