जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत हाल ही में बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया गया कि उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
इस वक्त धर्मेंद्र अपने जुहू स्थित घर पर आराम कर रहे हैं, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख में जुटी है।
धर्मेंद्र की तबीयत की खबर सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इन्हीं में से एक रहे अमिताभ बच्चन, जो अपने पुराने दोस्त से मिलने खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे।

मुलाकात के बाद बिग बी हुए भावुक
धर्मेंद्र से मुलाकात के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक पंक्ति उद्धृत करते हुए लिखा कि “वो किसे दोषी ठहराए, और किसको दुख सुनाए, जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय : ”हरिवंश राय बच्चन
इस पोस्ट को देखकर फैन्स और सेलेब्रिटीज़ दोनों ही भावुक हो गए। कई लोगों ने कमेंट कर धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
50 साल पुरानी दोस्ती अब भी बरकरार
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे मजबूत दोस्तियों में गिनी जाती है। दोनों की बॉन्डिंग की शुरुआत 1975 की क्लासिक फिल्में ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ से हुई थी।
‘शोले’ में जय-वीरू की जोड़ी ने दोस्ती की मिसाल पेश की थी, जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इसके बाद दोनों ‘राम बलराम’ (1980) जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए।
फैन्स की दुआएं और उम्मीदें
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं। हर किसी की यही ख्वाहिश है कि जय-वीरू की ये दोस्ती यूं ही बरकरार रहे और धर्मेंद्र जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से पर्दे पर लौटें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
