जुबिली न्यूज डेस्क
लाल किला ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस ने एक लाल रंग की Ford EcoSport कार की तलाश में राजधानी भर में हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध कार ब्लास्ट में शामिल हो सकती है और यह कार i20 के साथ देखी गई थी।

दिल्ली पुलिस की 5 टीमें इस संदिग्ध वाहन की तलाश में जुटी हैं। दिल्ली के सभी थानों, पुलिस पोस्टों और बॉर्डर चेकिंग पॉइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी सूचना दी गई है ताकि संदिग्ध कार को रोका जा सके।
NIA ने संभाली ब्लास्ट की जांच
लाल किला क्षेत्र में हुए इस भीषण कार ब्लास्ट की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के जिम्मे है।एनआईए की टीम ने ब्लास्ट साइट की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और आसपास की गाड़ियों के मलबे और डैमेज पार्ट्स की जांच भी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को घटनास्थल से बारूद के अंश, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स और वायरिंग मटेरियल मिले हैं। विशेषज्ञ टीमें इन्हें एफएसएल लैब भेज चुकी हैं ताकि विस्फोटक के प्रकार और स्रोत की पहचान की जा सके।
दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स सील
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर गाड़ियों की सघन चेकिंग हो रही है।पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, रेलवे टर्मिनलों और बस अड्डों पर तैनात हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।
लाजपत राय मार्केट और लालकिला मेट्रो स्टेशन बंद
ब्लास्ट साइट के करीब स्थित लाजपत राय मार्केट बुधवार को बंद रखा गया है।व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने यह फैसला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर लिया है ताकि जांच एजेंसियां आसानी से सबूत जुटा सकें।
इसी तरह, लालकिला मेट्रो स्टेशन को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, वहां भीड़ होने से फॉरेंसिक जांच प्रभावित हो सकती थी, इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही है सबूत
एनआईए और दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीमें ब्लास्ट साइट और आसपास की इमारतों से धातु के टुकड़े, केमिकल पार्टिकल्स और सीसीटीवी फुटेज जुटा रही हैं।जानकारी के मुताबिक, कई धातु के अंश और विस्फोटक पदार्थ आसपास की दुकानों की छतों और दीवारों पर मिले हैं।
अब तक की जांच में क्या सामने आया
-
संदिग्ध कार: लाल रंग की Ford EcoSport
-
संदिग्ध के साथ थी एक i20 कार
-
दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस को अलर्ट
-
NIA जांच कर रही है विस्फोटक के स्रोत की पहचान
-
लालकिला मेट्रो और लाजपत राय मार्केट बंद
-
12 लोगों की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें-“भगवान भरोसे बिहार?” — मतगणना से पहले नीतीश ने की पूजा-अर्चना
दिल्ली में अलर्ट जारी
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार दिखाई देने पर तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।साथ ही, किसी भी अनजान पैकेट या लावारिस वाहन की सूचना बिना देर किए पुलिस को दें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
