जुबिली न्यूज डेस्क
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। 89 वर्षीय एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

सनी देओल की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट
मंगलवार दोपहर सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी कर धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार की पुष्टि की।
बयान में कहा गया —“सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करें।”
वहीं धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य — सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी और ईशा देओल — इस वक्त अस्पताल में मौजूद हैं और लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
झूठी खबरों पर परिवार का कड़ा रुख
बीते दिन इंटरनेट पर ऐसी खबरें वायरल हुई थीं कि धर्मेंद्र को आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, सनी देओल की टीम ने सोमवार को ही इन अफवाहों को खारिज करते हुए बयान जारी किया था —“मिस्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया झूठी खबरें न फैलाएं और उनके लिए दुआ करें।”
ईशा देओल और हेमा मालिनी ने दी सफाई
मंगलवार सुबह ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा —“ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
वहीं हेमा मालिनी ने भी अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा —“जो हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जब धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
बॉलीवुड सितारों ने की मुलाकात
सोमवार को सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और कई अन्य बॉलीवुड सितारे धर्मेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
धर्मेंद्र की सेहत पर ताज़ा अपडेट
-
धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
-
उनकी हालत स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।
-
परिवार और डॉक्टर लगातार स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
