जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद और साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू टीज़र जारी किया है। वीडियो में गंभीर अपने पुराने अंदाज़ — साफगोई, अनुशासन और जज़्बे — में नजर आते हैं।
गंभीर ने बेबाकी से कहा कि हम एक देश और व्यक्ति के तौर पर कभी हार का जश्न नहीं मना सकते।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, क्योंकि यही गंभीर की पहचान है सख्त, निष्पक्ष और जीत के लिए बेताब लीडर।
इंटरव्यू में गंभीर ने अपनी कोचिंग फिलॉसफी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि असली खिलाड़ी वही होता है जो दबाव में खुद को साबित करे। शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने के फैसले के बारे में गंभीर ने कहा कि “उसे गहराई में फेंको, तभी वो अपनी असली ताकत पहचानेगा।”
गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की नई संस्कृति पर भी रोशनी डाली।
“यह अब एक बेहद ईमानदार ड्रेसिंग रूम है। यहां कुछ भी छिपाया नहीं जाता हर बात साफ-साफ कही जाती है।”
उन्होंने यह भी माना कि टीम अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंची है जहां वे उसे देखना चाहते हैं, लेकिन भरोसा जताया कि अगले तीन महीनों में टीम अपने चरम पर होगी।टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास वक्त है। फिटनेस और फोकस ही हमें वहां पहुंचाएंगे जहां हम होना चाहते हैं।”
उनकी कोचिंग फिलॉसफी अब भारतीय क्रिकेट की नई पहचान बनती दिख रही है अनुशासन, ईमानदारी और जीत की भूख।
गंभीर का यही विज़न टीम इंडिया को 2026 के विश्व कप तक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का रोडमैप तय करता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
