Sunday - 9 November 2025 - 6:57 PM

क्रिकेट बड्डीज की जीत में नूर ने दिखाया कमाल

लखनऊ। क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब ने चतुर्थ स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20  क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवीसीएल को 4 विकेट से शिकस्त दी। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच नूर ने उपयोगी 49 रन बनाए।
आरडीएसओ स्टेडियम पर  सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज देवेश ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कपिल निगम ने 35 व राकेश जोशी ने 36 रन जोड़े।
क्रिकेट बड्डीज से जयदेव बिष्ट, फखरुजमां व नूर को 1-1 विकेट की सफलता मिली।  जवाब में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 6  विकेट पर 146 रन बनाए।
जीत में नूर ने 38 गेंदों पर 3 चौके से 49 रन और करुणेश उपाध्याय ने 33 रन की पारी खेली। सोनू स्वरुप ने 16 व आईसी अग्रवाल ने 14 रन का योगदान किया। सीवीसीएल से राकेश जोशी व आशुतोष श्रीवास्तव को 2-2 व नीरज तोमर को 1 विकेट की सफलता मिली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com