जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मुकाबला मध्यांचल और UPPTCL की टीमों के बीच सेज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मध्यांचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए UPPTCL को 110 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मध्यांचल की दमदार बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्यांचल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के ओपनर पवन राय ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि दिनेश बेलदार ने 33 रनों का अहम योगदान दिया।

UPPTCL की कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी UPPTCL की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और मात्र 15.1 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। इस तरह मध्यांचल ने मुकाबला 110 रनों से जीत लिया।
- पुरस्कार वितरण
- मैन ऑफ द मैच: पवन राय (106 रन)
- बेस्ट बैट्समैन: दिनेश बेलदार
- बेस्ट बॉलर: अमित आर्यन
- बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट: प्रदीप वर्मा (मध्यांचल के कप्तान)
- मैन ऑफ द सीरीज: बी.के. सक्सेना
- बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट: पवन राय
समारोह में शामिल हुए मुख्य अतिथि
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जी.डी. द्विवेदी, निदेशक (वितरण, UPPCL) मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में संजय मल्होत्रा (निदेशक वित्त, UPPCL), अपर सचिव प्रथम विनोद कुमार मिश्र (UPPCL), श्री तरुण कुमार (ICICI बैंक), इमरानुल हक, विनय कुमार, दानिश मुज्तबा, देवाशीष तिलक (क्रीड़ा अधिकारी), नवीन जयसवाल, शिवा शंकर पांडेय, विशाल वर्मा, और अंकित यादव सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
