जुबिली स्पेशल डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) के जवान उनकी सुरक्षा संभालेंगे।
सुरक्षा रिपोर्ट के बाद केंद्र का फैसला
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा पर एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। रिपोर्ट में उनके खिलाफ संभावित खतरे का जिक्र किया गया था। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया।
बिहार में बढ़ते अपराध और चुनावी तनाव के बीच चिंता
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और चुनावी माहौल को लेकर अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई थी।

मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के बाद उन्होंने कहा था “बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जनता ही नहीं, निर्वाचित प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। सियासी प्रतिद्वंद्विता के चलते मुझे भी निशाना बनाया जा सकता है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की औपचारिक अपील भी की थी।
महुआ से मैदान में तेज प्रताप
इस बार तेज प्रताप यादव बिहार की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। यहां पहले चरण का मतदान हो चुका है।
अपनी पार्टी जन शक्ति जनता दल (JJD) की रणनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा “हम उस पार्टी या गठबंधन का समर्थन करेंगे जो बिहार में रोजगार लाएगी, पलायन रोकेगी और असली विकास का रास्ता दिखाएगी।”
क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा?
वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहते हैं 5 स्टैटिक गार्ड्स वीआईपी के आवास और आसपास सुरक्षा में तैनात रहते हैं। 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तीन शिफ्टों में वीआईपी के साथ रहते हैं। इन सभी की तैनाती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) करती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
