Friday - 7 November 2025 - 12:08 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर, काशी को देंगे ये खास तोहफा

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इन ट्रेनों में वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस काशीवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा मानी जा रही है। पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे, जबकि एक ट्रेन का शुभारंभ वाराणसी से किया जाएगा।

शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट (लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी की अगवानी करेंगी। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बरेका (बीएचईएल परिसर) जाएंगे, जहां वे रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी देश को आज चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें सबसे खास ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो काशी को मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से जोड़ेगी।

इस नई ट्रेन से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, तेज गति और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा देगा।

बनारस रेलवे स्टेशन से देंगे संबोधन

पीएम मोदी अपने वाराणसी प्रवास के दौरान बनारस रेलवे स्टेशन से प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देश के रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर सरकार के विज़न को साझा करेंगे।सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में कड़े इंतजाम किए हैं। स्टेशन से लेकर बरेका तक के मार्ग को फूलों और लाइटों से सजाया गया है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

काशी में दिखा उत्साह

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काशी में जबरदस्त उत्साह है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में पोस्टर और बैनर लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों की नई सौगात से काशी का देश के अन्य प्रमुख शहरों से संपर्क और मजबूत होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com