Thursday - 6 November 2025 - 8:18 PM

तेज प्रताप यादव बोले-“जनता मुझे आशीर्वाद देगी, जेजेडी बनेगी बड़ी ताकत”

जुबिली स्पेशल डेस्क 

पटना। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से जीत का भरोसा जताया है। तेज प्रताप ने दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी जेजेडी राज्य की राजनीति में एक बड़ी शक्ति बनकर उभरेगी।

तेज प्रताप की पार्टी जेजेडी इस चुनाव में 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है।

“महुआ की जनता फिर आशीर्वाद देगी”

पीटीआई-वीडियो से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा “मुझे पूरा भरोसा है कि महुआ की जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देगी। क्यों नहीं देगी? मैंने उनके लिए काम किया है और वो जानते हैं कि मैंने उनके विकास के लिए क्या किया है।”

“अच्छे काम की सराहना जरूरी, नकारात्मक राजनीति नहीं”

बीजेपी नेताओं की ओर से उनके प्रति की गई कुछ सकारात्मक टिप्पणियों पर तेज प्रताप ने कहा “अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी सराहना होनी चाहिए। और अगर कोई गलत करता है, तो सवाल उठना भी जरूरी है। हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं, जनता इसका सम्मान करेगी।”

  राबड़ी देवी और तेजस्वी से दूरी पर बोले तेज प्रताप

हाल ही में मां राबड़ी देवी से मुलाकात की खबरों पर तेज प्रताप ने साफ कहा कि “घर छोड़ने के बाद से मैंने अपने माता-पिता में से किसी से भी मुलाकात नहीं की है।” जब तेज प्रताप से यह पूछा गया कि क्या वे भाजपा या तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ चुनावी तालमेल कर सकते हैं, तो उन्होंने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जेजेडी का मकसद बिहार की राजनीति में नई सोच और ईमानदारी की राजनीति को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा  “जनता बदलाव चाहती है। हम विकास, शिक्षा और युवाओं के अधिकारों की बात कर रहे हैं। हमारा मकसद बिहार को नई दिशा देना है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com