Thursday - 6 November 2025 - 7:35 AM

Bihar Poll Phase 1: अपने पोलिंग बूथ पर वोट कब तक डाल सकते हैं?”

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज, 6 नवंबर, गुरुवार, को जारी है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सीटों पर 50 से ज्यादा दिग्गजों सहित लगभग 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

अगर आप इन 121 सीटों के वोटर हैं, तो अपने मतदान की तैयारी पहले से कर लें। ध्यान रहे कि सभी सीटों पर वोटिंग का समय एक समान नहीं है।

मतदान का समय (Phase 1)

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक: तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगी। इनमें शामिल हैं: सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर और महिषी

लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट के कुछ इलाके नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र के तहत आते हैं। इस वजह इन इलाकों के 56 पोलिंग बूथ पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। इनमें कजरा, चानन, पीरी बाजार थाना क्षेत्र के हिस्‍से शामिल हैं. ऐसे में इन इलाकों के 56 पोलिंग बूथ पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी।

इनमें ये केंद्र शामिल हैं।  इनमें ये केंद्र शामिल हैं. 168, 169, 228, 229, 231, 232, 233, 234, 240, 242, 248, 249, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 362, 363, 364, 365, 366, 367, 368, 369, 370, 371, 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 433, 434, 435 और 436.

बाकी 105 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इनमें कई महत्वपूर्ण और VIP सीटें भी शामिल हैं:

लखीसराय: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

महुआ: तेज प्रताप यादव

अलीनगर: मैथिली ठाकुर

मतदाता सलाह  मतदान से पहले अपने पोलिंग बूथ और समय की पुष्टि कर लें, ताकि आसानी से मतदान किया जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com