Wednesday - 5 November 2025 - 12:12 PM

तेजप्रताप के सामने अचानक तेजस्वी आ गए और फिर जो हुआ… देखें रोमांचक वीडियो 

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें खूब सुर्खियों में थीं, यहां तक कि तेजस्वी ने अपने बड़े भाई की सीट महुआ में उनके खिलाफ प्रचार भी किया था। इसी बीच, दोनों भाइयों की पटना एयरपोर्ट पर हुई एक संक्षिप्त और चुप्पी भरी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर ‘बंडी’ की खरीदारी

यूट्यूबर समदीश भाटिया तेजप्रताप यादव का इंटरव्यू कर रहे थे, जब यह घटना पटना एयरपोर्ट पर हुई।

 

तेजप्रताप एयरपोर्ट पर एक दुकान से बंडी (सदरी) खरीद रहे थे (38 नंबर की बंडी)। जब भाटिया ने मजाक में कहा कि तेजप्रताप उन्हें गिफ्ट दे रहे हैं, तो तेजप्रताप ने कहा कि वह अपने लिए खरीद रहे हैं।

 

तेजस्वी का अभिवादन, तेजप्रताप की चुप्पी

 

तभी दुकान में मौजूद एक शख्स ने तेजप्रताप को बताया कि सामने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी आ गए हैं।

तेजप्रताप ने सामने देखा, लेकिन कुछ नहीं कहा। दूसरी ओर, तेजस्वी ने हाथ उठाकर अभिवादन किया।

 

मुस्कुराते हुए तेजस्वी ने समदीश भाटिया से पूछा, “शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” भाटिया ने जवाब दिया कि तेजप्रताप उन्हें गिफ्ट दे रहे हैं, जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया और कहा, “आप तो बड़ा लकी हैं।”

 

तेजप्रताप ने देखा और मुँह फेर लिया

 

इस दौरान तेजप्रताप ने बस तेजस्वी की तरफ देखा। कुछ देर देखने के बाद, वह मुँह फेरकर चल दिए और कोई बात नहीं की। वह वापस दुकान पर आए और ब्लैक कलर की बंडी के बारे में पूछा। भाटिया के यह पूछने पर कि “बातचीत नहीं होती है क्या?” तेजप्रताप ने संक्षिप्त उत्तर दिया, “ऊ अपना ठीक हैं।”

 

यह मुलाकात, जहां तेजस्वी ने मुस्कुराकर अभिवादन किया, वहीं तेजप्रताप की ओर से पूरी तरह से खामोशी रही, दोनों भाइयों के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरों को और हवा दे रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com