Tuesday - 4 November 2025 - 1:06 PM

नितिन गडकरी का बिहार में बड़ा दावा: “सड़कों को अमेरिका जैसी बनाऊंगा”

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि वह राज्य की राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों को वर्ल्ड स्टैंडर्ड और अमेरिका जैसी गुणवत्ता का बनाएंगे। 3 नवंबर को सारण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने जनता को भरोसा दिलाया कि वह एक से एक ब्रिज और सड़क परियोजनाएं पूरी करेंगे।

गडकरी ने कहा, “अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा। यह मेरा वचन है। कोई कठिनाई नहीं है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। यह आपका पैसा है, आप मालिक हैं और हम नौकर। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं।”

मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार का विकास जनता के सहयोग और भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी उपलब्धियां हुई हैं, उसका श्रेय किसी को नहीं, बल्कि जनता को जाता है। गडकरी ने जनता से विश्वास जताया कि बिहार को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाना उनका लक्ष्य है।

जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ

गडकरी ने मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। गंगा और घाघरा नदियों के संगम पर स्थित मांझी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। गडकरी ने कहा कि एनडीए हमेशा किसानों और पशुपालकों के विकास के लिए प्रयासरत रही है। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया और कहा कि यह बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभा रही है।

मंत्री ने कहा कि मांझी क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है और बिहार की विकास यात्रा में जनता सहभागी बनकर एनडीए के विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने में योगदान देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com