जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अब साउथ सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं। जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवारा – पार्ट 1’ में नजर आने के बाद, जाह्नवी अब राम चरण की अगली फिल्म ‘पेड्डी (Peddi)’ में लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

‘पेड्डी’ में जाह्नवी कपूर बनीं ‘अचियम्मा’
फिल्म के मेकर्स ने ‘पेड्डी’ से जाह्नवी कपूर के दो शानदार पोस्टर्स रिलीज किए हैं। इन्हीं के जरिए उन्होंने फिल्म में जाह्नवी के किरदार ‘अचियम्मा’ से पर्दा उठाया है। पोस्टर में एक्ट्रेस का पहले कभी न देखा गया दबंग अवतार सामने आया है।
पहले पोस्टर में जाह्नवी साड़ी में, आंखों पर चश्मा लगाए, जीप पर खड़ी होकर हाथ जोड़ती दिख रही हैं — जैसे कोई माफिया रानी हो। वहीं दूसरे पोस्टर में वह माइक पर भाषण देती नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, लिखा— ‘तेजतर्रार रवैये वाला प्यार’
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘पेड्डी’ के पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा—“‘पेड्डी’ का तेजतर्रार रवैये वाला प्यार… अचियम्मा। फिल्म की ग्लोबल रिलीज 27 मार्च 2026 को होगी।”उनके इस पोस्ट पर फैंस और साउथ इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।
ये भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश: ईस्ट सियांग के स्कूल में 22 छात्रों से यौन शोषण, वार्डन समेत 3 गिरफ्तार
‘पेड्डी’ की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘पेड्डी (Peddi)’ साउथ सुपरस्टार राम चरण की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसे बूची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में राम चरण और जाह्नवी कपूर के अलावा शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म राम चरण के जन्मदिन यानी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में ग्लोबल रिलीज होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
