जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी सेवाओं को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में अपने नेटवर्क का डेमो आयोजित करेगी।

सूत्रों के अनुसार, इस डेमो में स्टारलिंक प्रोविजनल स्पेक्ट्रम का उपयोग करेगी, जो उसे अस्थायी तौर पर भारत सरकार द्वारा अलॉट किया गया है। यह डेमो कंपनी के लिए भारत में रेगुलेटरी क्लियरेंस हासिल करने का एक अहम कदम माना जा रहा है।
डेमो के दौरान पुलिस, साइबर सिक्योरिटी और अन्य सरकारी एजेंसियां इंटरनेट के डेटा एनक्रिप्शन, यूजर ट्रैकिंग और सुरक्षा मानकों की गहन जांच करेंगी। इसके अलावा कंपनी के कनेक्शन की स्थिरता, इंटरनेट स्पीड, लेटेंसी और कनेक्टिविटी का भी परीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-आज का भारत पटेल की देन’ – केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
यह कदम भारत में स्टारलिंक की सेवाओं को लॉन्च करने की दिशा में एक बड़ा स्टेप है, जिससे देश में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की संभावना और बढ़ जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
