- तेजस्वी यादव का BJP पर हमला
- कहा-बिहार ने बदलाव का मन बना लिया
- हमें बस 20 महीने दीजिए
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना, अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। दावों, वादों और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए पर तीखा प्रहार किया है।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लगातार बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा,
“देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सारे मुख्यमंत्री यहां ऐसे आ रहे हैं, जैसे देश में बाकी सारे काम खत्म हो गए हों। लेकिन ये लोग बिहार को क्या दे रहे हैं, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।”
तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और उन्होंने एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा,
“लालू जी को गाली देने के अलावा इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। बिहार में सामाजिक और आर्थिक न्याय होकर रहेगा। हर घर को नौकरी देंगे — और वो भी 20 महीने के भीतर। इसके लिए वित्तीय योजना पहले से तैयार है। हमारा लक्ष्य है बिहार का बजट पांच गुना बढ़ाना।”
भ्रष्टाचार और अपराध पर सख्त रुख
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और उनकी सरकार बनने के बाद इसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ साझा रैलियों की तैयारी चल रही है।
“प्रियंका जी कल आ रही हैं, और राहुल गांधी के साथ हमारी साझा रैली भी होगी। कल हम संयुक्त घोषणापत्र जारी करेंगे,” तेजस्वी ने कहा।
“सामाजिक और आर्थिक न्याय हमारी प्राथमिकता”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार चुनाव में निष्पक्षता की कमी है क्योंकि सत्ता में बैठे लोग पूरे तंत्र को नियंत्रित कर रहे हैं। फिर भी जनता उनके साथ है।
“हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार में सामाजिक और आर्थिक दोनों न्याय सुनिश्चित होंगे। वक्फ बोर्ड कानून पर हमारा स्टैंड स्पष्ट है — इसे समाप्त किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
“20 साल एनडीए को दिए, अब हमें 20 महीने दीजिए”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है। “दो दशक से एक ही सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को पीछे धकेल दिया है। जैसे एक ही खेत में बार-बार एक ही फसल बोने से जमीन खराब हो जाती है, वैसे ही इस सरकार ने बिहार को बंजर बना दिया है। अब जनता बदलाव चाहती है। तेजस्वी आपसे बस 20 महीने मांग रहा है,” उन्होंने कहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
