जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी (Vigilance: Our Shared Responsibility)” थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन बैंक के द्वारका, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चंद्र तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ (Integrity Pledge) दिलाई। उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक प्रशासन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशकगण श्री बी.पी. महापात्र और श्री डी. सुरेंद्रन भी उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह तक सीमित न रहे, बल्कि यह संगठनात्मक संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बने।
बैंक द्वारा देशभर में इस अवसर पर जागरूकता अभियानों, निबंध प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और सामुदायिक संवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पीएनबी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और संस्थानों में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को मजबूत करना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
