जुबिली न्यूज डेस्क
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। थाना लोधा के बुलाकगढ़ी गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया, जब अराजक तत्वों ने इलाके के मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” का स्लोगन लिख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी समेत थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मंदिर की दीवारों को साफ करवा दिया। थानाध्यक्ष संजीव तोमर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्थानीय लोगों और संगठनों की प्रतिक्रिया
मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजे बिना वे शांत नहीं बैठेंगे।
पूर्व घटनाओं का संदर्भ
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह के स्लोगन को लेकर विवाद उत्पन्न हो चुका है। ऐसे में बुलाकगढ़ी की यह घटना फिर से सामाजिक तनाव और धार्मिक संवेदनशीलता को उजागर करती है।
ये भी पढ़ें-सांगली का इस्लामपुर अब आधिकारिक रूप से होगा ईश्वरपुर
फिलहाल की स्थिति
पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था कायम कर दी है। अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और जांच के दौरान आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
