जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में जुटी है। आगामी 25 नवंबर 2025 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Mandir) में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से लगभग 10,000 अतिथियों के आने की संभावना है।

भव्य आयोजन के मद्देनज़र अयोध्या प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए करीब 3,000 कमरे शहर के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और अतिथि गृहों में बुक किए गए हैं।
ध्वजारोहण समारोह को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाएं कड़ी
अयोध्या प्रशासन ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग स्क्वाड, और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था होगी।
सीसीटीवी कैमरों से पूरे मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में धार्मिक गुरुओं, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के वरिष्ठ नेताओं, संत-महात्माओं और प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
ध्वजारोहण समारोह के दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग, शटल बस सेवा और जलपान केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है।रेलवे और परिवहन विभाग ने भी अयोध्या आने-जाने वाली अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की योजना बनाई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
रामलला दरबार में होगा विशेष पूजन
समारोह के दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का विशेष पूजन-अर्चन किया जाएगा।धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत सुबह मंगला आरती से होगी और दोपहर तक ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा। ध्वजारोहण के बाद मंदिर प्रांगण में भजन-संकीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
देशभर से आएंगे संत और अतिथि
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि समारोह में देशभर से अखाड़ों, मठों, मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं के संत-महात्माओं को आमंत्रण भेजा गया है।इसके अलावा विदेशों में बसे भारतीय समुदाय (NRI) के कई प्रतिनिधि भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
