जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में एक बार फिर किस्मत ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल का साथ नहीं दिया।
गिल लगातार 18वीं बार वनडे में टॉस हार गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी यह तीसरी बार है जब भारत टॉस नहीं जीत सका।
गिल का टॉस रिकॉर्ड बेहद खराब
शुभमन गिल की कप्तानी में यह सिलसिला अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। साल 2025 में उन्होंने अब तक 10 मैचों में टीम की कमान संभाली है, लेकिन टॉस सिर्फ एक बार जीता।
इंग्लैंड दौरे के सभी पांच टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। केवल दिल्ली टेस्ट में वह टॉस जीत पाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया में भी तीनों वनडे में नसीब ने साथ नहीं दिया।

टीम में दो बदलाव
भारत ने तीसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं ,कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा। सीरीज भारत पहले ही गंवा चुका है, लेकिन यह मुकाबला सम्मान बचाने के लिए अहम माना जा रहा है।
भारत की प्लेइंग XI:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस और एडम जाम्पा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
