जुबिली स्पेशल डेस्क
समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं।
वे अपनी पहली रैली समस्तीपुर जिले के जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरीग्राम से करेंगे। यह रैली न सिर्फ एनडीए के चुनावी अभियान का शंखनाद होगी, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने वाली एक रणनीतिक शुरुआत भी मानी जा रही है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है। माना जा रहा है कि इस रैली से वे बीजेपी के चुनावी एजेंडे को धार देंगे और विपक्षी महागठबंधन पर ‘परिवारवाद’ और ‘जंगलराज’ जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साधेंगे।
ये भी पढ़ें : TTP ने कुर्रम हमले का वीडियो जारी कर PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को चुनौती दी
TTP ने कुर्रम हमले का वीडियो जारी कर PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को चुनौती दी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही बिहार में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। शाह बक्सर और सीवान में रैलियां कर चुके हैं और पार्टी में असंतुष्ट नेताओं को साधने में जुटे हैं। अब पीएम मोदी का दौरा एनडीए की पूरी चुनावी रणनीति को नई गति देने वाला माना जा रहा है।
कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से संदेश
पीएम मोदी कर्पूरीग्राम के जीकेपीडी कॉलेज मैदान में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर को मोदी सरकार ने हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया था।
रैली स्थल का चयन यह स्पष्ट संकेत देता है कि बीजेपी-जदयू गठबंधन इस चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को केंद्र में रखकर चुनावी रणनीति बना रहा है।

रैली का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम जाएंगे, जहां 12 बजे वे दूधपुरा पुलिस लाइन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद दोपहर करीब 1:40 बजे वे बेगूसराय में उलाव हवाई अड्डे के पास दूसरी रैली करेंगे और शाम को दरभंगा होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।
विपक्ष पर करारा प्रहार संभव
तेजस्वी यादव ने हाल ही में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनौती दी थी कि एनडीए अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी अपनी पहली रैली में इस चुनौती का करारा जवाब दे सकते हैं। साथ ही वे इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर भी विपक्ष पर प्रहार कर सकते हैं।
कर्पूरी परिवार में सियासी मतभेद
कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे उनके पुत्र और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस दौरे का स्वागत किया है। वहीं, कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर ने इसे चुनावी फायदा उठाने की कोशिश बताया है। जागृति ठाकुर इस बार मोरवा विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार हैं।
कर्पूरीग्राम से शुरू हो रही यह रैली न सिर्फ बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज़ है, बल्कि आने वाले हफ्तों में एनडीए की ओर से चुनावी तेवर और सियासी संदेश तय करने वाली अहम घटना साबित हो सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
