जुबिली स्पेशल डेस्क
आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर) की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकूर गांव के पास चलती बस में अचानक आग लग गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।
पुलिस के मुताबिक, यह बस कालेश्वरम ट्रेवल्स की थी, जो हैदराबाद से बेंगलुरु की ओर जा रही थी। रास्ते में बस एक बाइक से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। उस वक्त बस में कुल 42 लोग सवार थे, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल थे। अब तक 15 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कर्नूल के एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि “आग इतनी तेज़ी से फैली कि कई लोग बाहर निकल ही नहीं पाए। फिलहाल 12 शव बरामद किए गए हैं, जबकि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।”
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा —
“कर्नूल जिले के चिन्णाटेकूर गांव के पास हुए भीषण बस हादसे की खबर से स्तब्ध हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों और प्रभावितों की हरसंभव सहायता की जाएगी।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा “आंध्र प्रदेश के कर्नूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटी हैं। प्रशासन ने मृतकों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
