जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी समसुद्दीन राईन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक पत्र में बताया गया कि समसुद्दीन राईन ने पार्टी में अनुशासनहीनता और गुटबाजी फैलाने का काम किया।

पार्टी ने कहा कि इस मामले में उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद पार्टी प्रमुख मायावती के संज्ञान में यह मामला लाया गया और आज उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया।
समसुद्दीन राईन झांसी के रहने वाले हैं। वे 20 साल की उम्र में बसपा से जुड़े थे और बूथ अध्यक्ष से लेकर विधानसभा और जिला संगठन तक अपनी भूमिका निभाई। वे मायावती के भरोसेमंद कार्यकर्ताओं में गिने जाते थे।
बसपा की यह कार्रवाई संगठन में अनुशासन कायम करने और पार्टी विरोधी गुटबाजी को रोकने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
