जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6961 में बुधवार शाम अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
विमान के फ्यूल लीक होने की जानकारी मिलने पर पायलट ने तुरंत ATC वाराणसी से संपर्क किया और शाम 4:10 बजे विमान को सुरक्षित उतारा।
विमान में 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एराइवल एरिया में बैठाया गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है, जबकि इंडिगो की ओर से कहा गया कि यात्रियों को दूसरे विमान से श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वाराणसी पुलिस ने बताया“स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, एयरपोर्ट का सामान्य संचालन फिर शुरू हो गया है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
