जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित 21वीं बीबीडी लीग (C डिवीजन) का आगाज 3 नवंबर 2025 से होने जा रहा है। यह लीग लखनऊ के स्थानीय क्रिकेटर्स के लिए प्रतिभा निखारने का बड़ा मंच मानी जाती है।
एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि इस बार हर टीम को कुल 9 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और चयनकर्ताओं की नजरों में आने का अधिक अवसर मिलेगा।
टीम पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिन टीमों ने अब तक एंट्री नहीं कराई है, वे इस तिथि तक क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कार्यालय में अपनी प्रविष्टि दर्ज करा सकती हैं। 25 अक्टूबर के बाद किसी भी नई टीम को लीग में शामिल नहीं किया जाएगा।
एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एंट्री फीस दो किस्तों में जमा की जा सकती है, लेकिन लीग समाप्त होने से पहले फीस का पूरा भुगतान जरूरी होगा। वहीं, 25 अक्टूबर की शाम 4 बजे एसोसिएशन कार्यालय में पूल ड्रा (Pool Draw) निकाला जाएगा, जिसमें सभी टीम प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के एक पदाधिकारी ने बताया कि बीबीडी लीग ने अब तक कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है। इस बार भी आयोजन को और अधिक प्रतिस्पर्धी और प्रोफेशनल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
खिलाड़ियों और टीमों में लीग को लेकर उत्साह दिख रहा है। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि बीबीडी लीग लखनऊ क्रिकेट की परंपरा और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन चुकी है।