Wednesday - 22 October 2025 - 6:56 PM

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारी और महंत के बीच विवाद, ड्रेस कोड को लेकर मचा हंगामा

जुबिली स्पेशल डेस्क

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह दर्शन के दौरान ड्रेस कोड को लेकर बड़ा विवाद हो गया। मंदिर के गर्भगृह में पुजारी महेश शर्मा और नाथ संप्रदाय के महंत महावीरनाथ के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगा दिए।

जानकारी के अनुसार, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह करीब सवा आठ बजे दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने उनसे कहा कि वे मंदिर के ड्रेस कोड का पालन करें और पगड़ी उतारें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

महंत महावीरनाथ का आरोप है कि पुजारी महेश शर्मा श्रद्धालुओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ आए महंत हार्ट पेशेंट हैं, फिर भी उनसे पगड़ी और ऊपरी वस्त्र उतरवाए गए। महंत ने चेतावनी दी कि वे कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुजारी को मंदिर सेवा से हटाने की मांग करेंगे।

वहीं पुजारी महेश शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उनका कहना है कि महावीरनाथ मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे थे। गर्भगृह में सहायक प्रशासक जल अर्पण करवा रहे थे, तभी महंत ने अनुचित शब्दों का प्रयोग किया। पुजारी ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए एक तय ड्रेस कोड है, और सभी भक्तों को उसका पालन करना अनिवार्य है।

इस विवाद के बाद मंदिर प्रशासन ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की। हालांकि, घटना के बाद श्रद्धालुओं के बीच भी चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com