Wednesday - 22 October 2025 - 8:36 PM

सीके नायडू ट्रॉफी: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यूपी ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की

सीके नायडू ट्रॉफी 2025 में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अंतिम समय तक जीत का फैसला टलता रहा, लेकिन उत्तर प्रदेश ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए सिर्फ एक विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ यूपी ने पूरे अंक हासिल किए और सीरीज़ में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। विशेष रूप से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और मोहम्मद अमान की बेहतरीन पारियों ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बिलासपुर के लुहनु क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए कोल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को सांसें थाम देने वाले मुकाबले में एक विकेट से मात देकर रोमांचक जीत दर्ज की। चौथे दिन यूपी को जीत के लिए 191 रनों की दरकार थी, जिसे उसने नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

उत्तर प्रदेश की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने शानदार संयम दिखाते हुए 202 गेंदों पर 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं मोहम्मद अमान ने नाबाद 76 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। स्वस्तिक ने 36 और रितुराज ने 33 रनों का अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने पूरे अंक अपने नाम किए और टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति बना ली।

हिमाचल प्रदेश की दूसरी पारी 184 रनों पर सिमट गई थी। कप्तान मृदुल ने 61 रन बनाए, जबकि वैभव कालटा ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती झटके दिए। उन्होंने रितिक कुमार (4) और कबीर सिंह (20) को आउट कर हिमाचल को बैकफुट पर धकेल दिया।

अंतिम दिन रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन अमान और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं हारी और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। यह मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए यादगार बन गया, क्योंकि मुश्किल हालात में भी टीम ने जज्बा और धैर्य दिखाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com