जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे क्रिकेट का नया सफर जीत से नहीं, बल्कि निराशा से शुरू हुआ।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की पूरी टीम महज 136 रन पर सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने केवल 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
पर्थ में पहली बार वनडे खेलने उतरी टीम इंडिया
ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए खास था क्योंकि यह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारत का पहला वनडे मैच था। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अब तक कोई वनडे नहीं जीत पाई थी। दोनों टीमों के लिए यह मैच रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजों ने भारत को पूरी तरह परास्त कर दिया।
टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई थी, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने पहली बार वनडे में टीम की कमान संभाली। लेकिन ये वापसी और कप्तानी डेब्यू दोनों ही यादगार नहीं रहे।
ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के आगे भारतीय बल्लेबाज़ बेहाल
- ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों मिचेल स्टार्क (1/22) और जॉश हेज़लवुड (2/20) ने नई गेंद से कहर बरपा दिया।
- कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर हेज़लवुड की गेंद पर आउट हुए।
- विराट कोहली बिना खाता खोले ही स्टार्क का शिकार बने।
- शुभमन गिल भी 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने।
- श्रेयस अय्यर (11) और केएल राहुल (38) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन टिक नहीं पाए।
भारतीय पारी के दौरान चार बार बारिश ने खेल को बाधित किया, जिससे मैच 26 ओवर का कर दिया गया। लेकिन बारिश भी भारतीय बल्लेबाज़ी की कमजोरियों को नहीं छिपा पाई। अंत में भारत ने 136/9 का मामूली स्कोर बनाया।
अक्षर पटेल (31) और नीतीश कुमार रेड्डी (19 नाबाद) ने निचले क्रम में थोड़ा संघर्ष किया।
आसान रहा ऑस्ट्रेलिया का रनचेज़
डकवर्थ-लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में 131 रन का लक्ष्य मिला।
हालांकि शुरुआती झटके में ट्रेविस हेड (6) आउट हुए, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श (46 नाबाद) और जॉश फिलिपे (37) ने पारी को संभाल लिया।
दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई, जिसने जीत को आसान बना दिया। अंत में डेब्यूटेंट मैथ्यू रेनशॉ (21 नाबाद) ने मार्श के साथ मिलकर टीम को 21.1 ओवर में जीत दिला दी।
भारत की बादशाहत पर लगा ब्रेक
इस हार के साथ ही टीम इंडिया की वनडे में 437 दिनों से जारी जीत की लय टूट गई। शुभमन गिल के कप्तान बनते ही टीम को निराशाजनक शुरुआत मिली।
ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम ने दिखा दिया कि अनुभव से ज्यादा मायने रखते हैं जोश और प्लानिंग। वहीं भारत के लिए यह मैच चेतावनी बन गया, खासकर कप्तान शुभमन गिल और सीनियर खिलाड़ियों के लिए, जिन्हें जल्द फॉर्म में लौटना होगा, वरना सीरीज़ हाथ से निकल सकती है।