रणजी ट्रॉफी 2025-26 में उत्तर प्रदेश के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी शानदार पारी से सबका ध्यान खींचा। आंध्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने शतक जड़कर टीम को संकट से निकाला और यूपी को पहली पारी में अहम बढ़त की ओर बढ़ते कदम दिलाए।
जुबिली स्पेशल डेस्क
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले राउंड में रिंकू सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ सीमित ओवरों के नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट के भी सितारे हैं। आंध्र के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे मुकाबले में रिंकू ने शानदार शतक जड़ते हुए उत्तर प्रदेश को मैच में वापसी दिलाई है।
मुश्किल हालात में संभाली पारी
जब उत्तर प्रदेश की टीम आंध्र के 470 रन के विशाल स्कोर के जवाब में 220 पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, तब क्रीज पर उतरे रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होंने विपराज निगम के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी का स्कोर 294/6 रहा, और रिंकू 82 रन पर नाबाद थे।

रिंकू का आठवां फर्स्ट क्लास शतक
शनिवार को रिंकू ने अपनी शानदार पारी को आगे बढ़ाया और फर्स्ट क्लास करियर का आठवां शतक पूरा किया। उन्होंने यह मुकाम 180 गेंदों में हासिल किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस धैर्य और नियंत्रण से भरी पारी ने दर्शकों को याद दिला दिया कि रिंकू सिर्फ पावर हिटर नहीं, बल्कि परिस्थितियों को पढ़कर खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं।
यूपी की बढ़त पर टिकी नजरें
खबर लिखे जाने तक यूपी ने 7 विकेट पर 359 रन बना लिए थे। टीम अब भी 111 रन पीछे है, लेकिन रिंकू के 118 रन पर नाबाद रहने से उम्मीदें कायम हैं कि यूपी पहली पारी में बढ़त हासिल करने की दिशा में बढ़ेगी। उनके साथ शिवम शर्मा क्रीज पर हैं।
रिंकू की यह पारी न केवल उत्तर प्रदेश को संघर्ष से निकालने वाली रही, बल्कि यह एक प्रेरक उदाहरण भी है कि कैसे एक बल्लेबाज धैर्य, तकनीक और आत्मविश्वास के दम पर किसी भी हालात को अपने पक्ष में कर सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
