Friday - 17 October 2025 - 8:05 PM

लखनऊ की प्राची, प्रियांशी और रिया ने जीते स्वर्ण, प्रयागराज को चार स्वर्ण

  • 43वीं यूपी स्टेट जूनियर क्योरगी व नौंवी पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025
लखनऊ। लखनऊ की प्राची मौर्या, प्रियांशी जुगरान और रिया वर्मा ने 43वीं यूपी स्टेट जूनियर क्योरगी व नौंवी पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में अपनी फाइटिंग स्किल का उमदा प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित चैंपियनशिप में प्रयागराज की जागृति, आदर्श, आर्यन, अदिति, जौनपुर की रिया व लखीमपुर खीरी की नवदीप कौर ने भी अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से बेंगलुरु (कर्नाटक) में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक होने वाली 42वीं जूनियर क्योरगी व 15वीं पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा।
चैंपियनशिप के परिणामों में बालिका अंडर-42 किग्रा में प्रयागराज की जागृति यादव ने स्वर्ण, लखनऊ की वंशिका गौतम ने रजत एवं लखनऊ की नव्या चौरसिया व प्रयागराज की तृषा त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता। बालिका अंडर-44 किग्रा में लखनऊ की प्राची मौर्या ने स्वर्ण, लखनऊ की एकता सिंह ने रजत एवं जौनपुर की रूचि प्रजापति ने कांस्य पदक जीते।
बालिका क्योरगी 68 किग्रा में अधिक में लखनऊ की प्रियांशी जुगरान ने स्वर्ण व लखनऊ की शमाउल अलहम ने रजत पदक जीते।
बालक क्योरगी 45 किग्रा से कम में प्रयागराज के आदर्श चौरसिया ने स्वर्ण, साई रायबरेली के अजय कुमार ने रजत एवं प्रयागराज के मोहित सोनकर व गोरखपुर के कुणाल निषाद ने कांस्य पदक जीते। बालक क्योरगी 48 किग्रा से कम में  प्रयागराज के आर्यन चौरसिया ने स्वर्ण, महराजगंज के अंकित यादव ने रजत एवं कौशांबी के वेद शर्मा व लखनऊ के शिवम कुमार ने कांस्य पदक जीते।
बालिका क्योरगी 49 किग्रा से कम में लखनऊ की रिया वर्मा ने स्वर्ण, प्रयागराज की शीतल शुक्ला ने रजत एवं लखीमपुर-खीरी की साक्षी शर्मा व कौशांबी की संजना यादव ने कांस्य पदक जीते। बालिका क्योरगी 52 किग्रा से कम में जौनपुर की रिया यादव ने स्वर्ण, गाजियाबाद की नंदिनी गुप्ता ने रजत एवं लखनऊ की खुशी व आस्था विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीते। बालिका क्योरगी 55 किग्रा से कम में प्रयागराज की अदिति पाण्डेय ने स्वर्ण, लखनऊ की शिवि सिंह ने रजत एवं झांसी की राधिका राजपूत ने कांस्य पदक जीते।
बालिका क्योरगी 59 किग्रा से कम में लखीमपुर खीरी की नवदीप कौर चीमा ने स्वर्ण, गाजियाबाद की दिव्या ने रजत एवं प्रयागराज की अभव्या जायसवाल ने कांस्य  पदक जीते। बालिका व्यक्तिगत पूमसे में बरेली की माही गंगवार, मिक्सड पेयर पूमसे में बरेली के करन कुमार व माही गंगवार ने स्वर्ण जीते। बालक टीम पूमसे में बागपत के पंकज यादव, शौर्य यादव व कृष्णा यादव जबकि बालिका टीम पूमसे में गाजियाबाद की दिव्या, आर्या एन.सिंह व तन्वी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com