Friday - 17 October 2025 - 6:02 PM

तीनों खान एक साथ! MrBeast के साथ शाहरुख, सलमान और आमिर की तस्वीर ने मचाया तहलका 

जुबिली न्यूज डेस्क

 बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सितारे — शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान — एक ही मंच पर नजर आए, वो भी ग्लोबल यूट्यूब सेंसेशन MrBeast के साथ! मौका था सऊदी अरब के रियाद में आयोजित “Joy Forum 2025” का, जहां मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां एक छत के नीचे आईं। लेकिन इस इवेंट की सबसे बड़ी सुर्खी रही एक ऐतिहासिक तस्वीर, जिसमें ये तीनों खान MrBeast के साथ नजर आए।

MrBeast ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा —
“Hey India, should we all do something together?”
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैंस से लेकर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स तक सब एक ही सवाल पूछने लगे — क्या तीनों खान किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में साथ आने वाले हैं?

एक ही फ्रेम में तीनों खान — ‘मिलियन डॉलर पिक्चर’ कह रहे हैं फैंस

ब्लैक सूट में शाहरुख, ब्लू जैकेट में सलमान और काली शेरवानी में आमिर — तीनों एक ही फ्रेम में MrBeast के साथ पोज देते नजर आए। यह तस्वीर रेडिट से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम तक वायरल हो गई है।

एक यूज़र ने लिखा,“ये इतिहास है! ऐसा मौका फिर शायद ही मिले।”

दूसरे ने लिखा,“Beauty and the Beast नहीं, यहां तो Beauties with the Beast हैं।”

Joy Forum 2025: क्या है ये मंच?

Joy Forum 2025 एक इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट समिट है, जिसका आयोजन सऊदी अरब की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (GEA) द्वारा किया गया है। इस मंच पर दुनियाभर के टॉप फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, यूट्यूबर्स और डिजिटल क्रिएटर्स एक साथ जुटते हैं ताकि मनोरंजन उद्योग में सहयोग और विस्तार के नए रास्ते खोजे जा सकें।

इस बार इंडिया से सबसे बड़ा आकर्षण रहे — शाहरुख, सलमान और आमिर खान।

MrBeast का क्या है प्लान?

MrBeast यानी जिमी डोनाल्डसन दुनियाभर में अपने हाई-स्केल स्टंट्स, चैरिटी और सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 446 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

उन्होंने न सिर्फ तस्वीर साझा की, बल्कि भारत को टैग करते हुए यह इशारा भी किया कि कोई बड़ा कोलैबरेशन आने वाला है।

अब तक किसी भी तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन MrBeast का इशारा और खान तिकड़ी की मौजूदगी आने वाले समय में किसी बड़ी डिजिटल एंटरटेनमेंट पेशकश की ओर इशारा कर रही है।

तीनों खान क्या कर रहे हैं फिलहाल?

  • शाहरुख खान हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ की नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

  • सलमान खान अगली एक्शन फिल्म के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।

  • आमिर खान अपने सोशल ड्रामा पर फोकस कर रहे हैं और स्क्रिप्ट डेवलपमेंट में व्यस्त हैं।

तीनों की साथ में किसी प्रोजेक्ट में उपस्थिति बहुत दुर्लभ है, इसलिए यह मौका बेहद खास बन गया है।

क्या है आगे?

फिलहाल इस तस्वीर ने सिर्फ उत्सुकता बढ़ाई है। क्या MrBeast तीनों के साथ मिलकर कोई मेगा प्रोजेक्ट कर रहे हैं? या फिर कोई सोशल कैंपेन, चैरिटी इनिशिएटिव या इंटरनेशनल वेबसीरीज़? जवाब आने वाला है, लेकिन इतना तय है — जब तीनों खान और MrBeast एक साथ आते हैं, तो कुछ बड़ा ज़रूर होता है!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com